*राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन*

गाजीपुर। स्थानीय जमानियां स्टेशन स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां गाजीपुर में संचालित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जमानियां नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्त रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प गुच्छ एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। तत्पश्चात सरस्वती वंदना की प्रस्तुति स्वयं सेविका अंजली सिंह ने की। अपने उद्बोधन में जमानियां नगरपालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्त ने कहा कि एनएसएस राष्ट्र निर्माण और नव चेतना की संवाहिका है। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपेक्षा जताई कि शिविर में सीखे गए अनुशासन का लाभ परिवार, समाज और राष्ट्र को मिले। कार्यक्रम की अगली कडी़ में महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में रहते हुए निस्वार्थ भाव से समाज हित में कार्य करना की एक सच्ची सेवा है। किसी लाभ, लालच और किसी की पाने की लालसा में की गई सेवा का जीवन में कोई महत्व नहीं होता। सरकारी तंत्र में, प्राइवेट एजेंसियों में एक सर्विस शब्द का उपयोग होता है सर्विस का अर्थ भी सेवा होती है लेकिन वहां काम करने की एवज में हमें एक तनख्वाह और महंतनामा मिलता है इसलिए हम इस तनख्वाह और मेहनत के लिए काम करते हैं अतः ऐसी सर्विस को सेवा नहीं कहा जा सकता। सेवा का अर्थ ही निस्वार्थ सेवा करना होता है। उन्होंने कहा कि भरे हुए पेट को रोटी खिलाना भी सेवा नहीं है। समाज से अपेक्षित, भूख से पीड़ित एवं खाने से वंचित लोगों की सेवा ही निस्वार्थ सेवा होती है।अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किए गए काम को सेवा मानना गलत है, राष्ट्रीय सेवा योजना में रहते हुए हमें यही सीखने की आवश्यकता है कि किस तरह हम निस्वार्थ सेवा के रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं। अगर देश का हर व्यक्ति निस्वार्थ सेवा में विश्वास रखें और उस पर कायम रहे तो देश अपने आप बदलने की राह पर चल पड़ेगा। कार्यक्रम को आगे बढा़ते हुए कृतकार्य आचार्य मदन गोपाल सिन्हा ने शिविरार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक तिवारी ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी प्रभारी प्रो अरुण कुमार ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. अरुण कुमार डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अमित सिंह परामर्श चिकित्सक डॉ विजय श्याम पांडेय कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी सूरज जायसवाल प्रदीप कुमार सिंह महजबीन अंसारी सहित स्वयं सेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रहे।