
जमानिया। श्री चामुण्डा माता दी सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश लालमुनी चौधरी की अगुवाई में शुक्रवार को ग्राम करमहरी में एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन संपन्न हुआ। राजस्थान से श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी, बजरंगबली हनुमान जी, गणेश जी एवं नंदी जी की पावन प्रतिमाओं का आगमन करमहरी गाँव के माँ भवानी मंदिर प्रांगण में हुआ।
गाँव में राम परिवार के आगमन को लेकर हर्षोल्लास का माहौल रहा। पूरे गाँव ने दीपक जलाकर स्वागत किया और वातावरण दिवाली जैसी रोशनी से जगमगा उठा। गाँव के लोगों ने इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया, जिसे देख ऐसा प्रतीत हुआ मानो पूरा करमहरी आध्यात्मिक आनंद में डूबा हो। गाँव के छोटे-बड़े सभी लोग इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर शामिल हुए। समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से आयोजन की व्यवस्था को सफल बनाया। प्रतिमाओं को लाने गए सभी श्रद्धालुओं का भी गाँव में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस शुभ अवसर पर गाँव में धार्मिक भजन-कीर्तन, आरती, और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इस आयोजन ने ग्रामवासियों के बीच एकता, श्रद्धा और समर्पण की मिसाल पेश की।