
जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने विद्युत विभाग के जेई समेत एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट, अवैध वसूली और गाली-गलौज सहित अन्य गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होते ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने संबंधित विद्युत कर्मियों को कोतवाली में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है, ताकि मामले की विवेचना शीघ्रता से पूरी की जा सके। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के अनुपालन में जेई शंकर सिंह, इंद्रजीत पटेल, सुजीत सिंह, अरविंद समेत 8-10 अज्ञात विद्युत कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव का है, जहां निवासी संजीत कुमार गुप्ता ने कुछ दिन पूर्व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। संजीत गुप्ता ने आरोप लगाया कि गाँव में चेकिंग के नाम पर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने केबल जोड़ने के बहाने उपभोक्ताओं से अवैध वसूली शुरू कर दी। विरोध करने पर विद्युत कर्मी भड़क उठे और गाली-गलौज तथा मारपीट करने लगे। आरोप है कि शोर-शराबे के दौरान कर्मचारियों ने संजीत कुमार गुप्ता के जेब से दो हजार रुपये निकाल लिए। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई, जिसके बाद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया। इसके बाद विद्युत कर्मी मौके से भाग निकले। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सीजेएम कोर्ट के आदेश पर चार नामजद और 8-10 अज्ञात विद्युत कर्मियों के खिलाफ विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।