एसडीएम के निर्देश पर दो इंच कम कर विवादित सीसी सड़क का निर्माण शुरू

जमानिया। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित सब्जी मंडी में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य का बुधवार दोपहर एक बार फिर मोहल्ले के लोगों ने विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। सूचना पर नवागत एसडीएम ज्योति चौरसिया मौके पर पहुंचीं और लोगों से वार्ता कर निर्माण कार्य को पुनः शुरू कराया।
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका विभाग द्वारा सब्जी मंडी में पुराने जर्जर सीसी सड़क के ऊपर नया सीसी सड़क निर्माण कराया जा रहा था। इससे नाराज मोहल्ले के लोगों ने भारी विरोध कर कार्य बंद करा दिया था। बुधवार को दोपहर 12 बजे जैसे ही ठेकेदार द्वारा पुनः निर्माण कार्य शुरू कराया गया, मोहल्ले के लोगों ने फिर से विरोध कर काम रुकवा दिया और एसडीएम को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीएम ज्योति चौरसिया, तहसीलदार रामनारायण वर्मा, नायब तहसीलदार देवा कुमार तथा पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मोहल्लेवासियों से वार्ता कर स्थिति को शांत कराया। मोहल्लेवासियों ने मांग की कि पुराने जर्जर सड़क को उखाड़कर ही नया निर्माण कराया जाए ताकि सीसी सड़क का स्तर लोगों के घरों के सतह से ऊपर न हो और बरसात में घरों में पानी न घुसे। मौके पर एसडीएम ने नगर पालिका के जेई चंदन राय से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने बताया कि सड़क का लेवल दो इंच कम करने और नाली के पानी की निकासी का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद निर्माण कार्य पुनः शुरू करा दिया गया।