उत्तर प्रदेशगाजीपुरराजनीतिसेवराइं

समाजवादी कभी जातिवादी नहीं होता- ओमप्रकाश

गाजीपुर। जनपद के सेवराई तहसील अन्तर्गत ग्राम सेवराई स्थित पूर्व मंत्री व जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह के आवास पर गुरूवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सम्मान में स्वाभिमान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारम्भ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, राम मनोहर लोहिया जी व मुलायम सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
पूर्व मंत्री व जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब सुप्रसिद्ध विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक थे। इन्होंने सामाजिक भेदभाव और गैर बराबरी के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते हुए भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब ने समाज के निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले लोगों को संविधान में उचित स्थान देकर सर ऊंचा करके समाज में स्वाभिमान व सम्मान का अवसर प्रदान किया, क्योंकि जहाँ स्वाभिमान व सम्मान है वही नेक इंसान है। बाबा साहेब ने संविधान के प्रथम पृष्ठ पर ही समाजवाद को स्थान दिया, ताकि देश में समाजवाद की स्थापना हो सके। समाजवादी कभी जातिवादी नहीं होता है, वह सर्वसमाज का हितैषी होता है। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज केन्द्र व राज्य की सरकार एक साजिश के तहत संविधान को ही बदलना चाहती है, जिससे हम सभी के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। इंसानी जिन्दगी में जो इंसान दुश्मन को समझ लिया वही बेहतर समाज की संरचना कर सकता है। आज हमारा दुश्मन कौन है, इसकी पहचान करने की आवश्यता है। सरकारी नौकरी बंद हो गई, चारों तरफ पूंजीपति हावी हो रहे है। गरीब और भी गरीब होता जा रहा है तथा अमीर की पूंजी दिन दूना रात चौगुना बढ़ती जा रही है। पूंजीपति सरकार की नीति तय कर रहे है, ऐसे में जनता को अपनी ताकत को समझना होगा क्योंकि मुल्क की तस्वीर व तक्दीर जनता ही तय करती है। गॉव-गरीब व नौजवान विरोधी इस सरकार को एकजुट होकर बदलने की जरूरत है तभी समाज में समरसता की स्थापना हो पायेगी। आगे श्री सिंह ने पीडीए को मजबूत करने तथा आगे बढ़कर संविधान को बचाने का आह्वान किया।
सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने संविधान में समता का अधिकार व आरक्षण देकर हम सभी के हितों की रक्षा करने का काम किये। सम्पूर्ण विश्व के पटल पर सम्मानित बाबा साहब का नाम लेने पर देश के तत्कालीन गृहमंत्री चुटकी ले रहे है, जो देश की जनता का अपमान है। भाजपा की सरकार गरीबी दूर करने की सिर्फ बात कर रही है, लेकिन सत्यता यह कि देश में गरीबी बढ़ रही है जो 95 प्रतिशत तक हो गई। पांच प्रतिशत लोगों की पूंजी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यह सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा देकर हम सभी को रोजी व रोजगार से वंचित कर रही है। आज सरकारी नौकरी नहीं मिल है, सरकारी को प्राइवेट किया जा रहा है। जिससे इस देश का गरीब व नौजवान इन पूंजीपतियों के हाथों का कठपुतली बन जाय। ऐसे सरकार को बदलने से ही गांव, गरीब व नौजवान का भला हो सकता है। उक्त मौके पर सपा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव सौर्या सिंह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव, राष्ट्रीय सचिव शशिकांत राम, सरजू रावत, प्रधान जोगेन्द्र राम, प्रधान जितेन्द्र राम, टुनटुन राम, सुगौती देवी, शिवमुनी राम, अनिल रावत, दिव्या, चन्द्रावती आदि लोग मौजूद रहे। संचालन विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page