
जमानियां(गाजीपुर)क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को करीब 23.10 बजे पुलिस ने ₹25,000 के इनामी वांछित अभियुक्त को खरगसीपुर उर्फ नईबाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया।
चौकी प्रभारी देवैथा उपनिरीक्षक अरुण पांडेय अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चक्रमण कर रहे थे तभी मुखवीर सूचना के आधार पर खरगसीपुर उर्फ नईबाजार के पास से ₹25,000 के इनामियां वांछित अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र इद्रीश नट निवासी तेहरा चौरस्ता थाना बिहिया जिला भोजपुर बिहार को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेज दिया। एनडीपीएस व गैंगस्टर एक्ट का अपराधिक मुकदमा अभियुक्त पर दर्ज था, जो लम्बे समय से वांछित था।