
जमानियां। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत पुराने पैनलों को बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके तहत मलसा, बेटाबर,दरौली उपकेंद्र के तीन नए पैनलों की स्थापना की जाएगी। इस कार्य के चलते शुक्रवार की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे (या कार्य पूर्ण होने तक) तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अवर अभियंता (जेई) इंद्रजीत पटेल ने बताया कि पुराने और जर्जर पैनलों को बदलकर नए और अत्याधुनिक पैनल लगाए जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर और सुचारु विद्युत आपूर्ति मिल सके। उन्होंने बताया कि कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को अधिक समय तक असुविधा न हो। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह कार्य उनकी सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।