
जमानिया। थाना क्षेत्र के मनझरिया गांव में शुक्रवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की घटना में पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनझरिया निवासी आलोक यादव ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे गांव के ही कुछ लोग पुरानी रंजिश को लेकर उसे गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में आलोक यादव घायल हो गया। पीड़ित के अनुसार, शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई। घटना के दौरान हमलावर जाते-जाते आलोक यादव को जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गए। घटना के बाद आलोक यादव ने कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोग लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।