जमानिया। क्षेत्र के मलसा गांव स्थित श्री शिवपूजन इंटर कॉलेज में बीते एक सप्ताह से पठन-पाठन कार्य नियमित रूप से चल रहा है। कॉलेज प्रशासन शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर सख्त रुख अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित रहेंगे, उनके नामांकन जल्द ही निरस्त कर दिए जाएंगे, ताकि अनुशासन और अध्ययन का माहौल बना रहे। इसके साथ ही डॉ. अरविंद ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 10 मई 2025 तक प्रवेश ले सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी नए छात्र को प्रवेश का अवसर नहीं मिलेगा।विद्यालय प्रशासन ने सभी अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि समय रहते प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करें और नियमित रूप से विद्यालय आकर शिक्षा सत्र को सुचारू बनाए रखें।