
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अभईपुर चौकी पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवक शराब झोले में रखकर बिहार तस्करी के इरादे से ले जा रहे थे। पुलिस ने नियमानुसार आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 01 मई 2025 को हेड कांस्टेबल राममिलन यादव व कांस्टेबल अजय कुमार प्रसाद क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति अवैध देशी शराब लेकर धुस्का गांव के रास्ते बिहार जाने वाले हैं। सूचना पर विश्वास कर दोनों पुलिसकर्मी धुस्का पुलिया के पास छिपकर संदिग्धों की प्रतीक्षा करने लगे। कुछ ही देर में दो व्यक्ति झोला लिए आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में पहले व्यक्ति ने अपना नाम राहुल कुमार सिंह और आरकेश कुमार सिंह उर्फ गोलू ग्राम मसाड़ी, थाना रामगढ़, जिला भभुआ (बिहार) बताया। दोनों ने कबूल किया कि वे शराब लेकर बिहार जा रहे थे। तलाशी में राहुल के पास से दो पेटी (90 पाउच, प्रत्येक 200 एमएल) और आरकेश के पास से एक पेटी (45 पाउच) “ब्ल्यू लाइम” ब्रांड की देशी शराब बरामद हुई। इस प्रकार कुल 135 पाउच (27 लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही बरामद शराब से नमूने लेकर सिलबंद व सील किया तथा शेष शराब को नियमानुसार कब्जे में लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दो अभियुक्तों को बिना वैध कागजात के शराब बिहार ले जाते पकडा गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।