
गाजीपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर इकाई के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार पाण्डेय उर्फ दरोगा पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रापए के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल जनपद के नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार से एक शिष्टाचार भेंट कर एवं गुलदस्ता देकर उनका जनपद में स्वागत किया गया। इस मौके ग्रापए के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी से ग्रापए के पदाधिकारियों का परिचय भी कराया। जिलाध्यक्ष द्वारा जिले की पत्रकार समिति की बैठक कराने का आग्रह किया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने आश्वाशन देते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही कार्यभार ग्रहण किया हूं। मैं सूचनाधिकारी से वार्ता करके जल्दी ही मिटिंग कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ग्रापए के जिला प्रवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव, कोष निरीक्षक सत्येन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला महामंत्री रविन्द्र श्रीवास्तव व विनीत दूबे, सैदपुर तहसील अध्यक्ष प्रहलाद जायसवाल, सदर तहसील अध्यक्ष राजू उपाध्याय, पप्पू यादव, धर्मेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहें।