खुली नालियों से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, नगरपालिका प्रशासन सोया कुंभकर्णी नींद

गाज़ीपुर : जमानिया नगर क्षेत्र में जगह-जगह खुली नालियां जहां दुर्घटना को आमंत्रण दे रही हैं वहीं आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। पानी का बहाव बाधित होने से नाली की गंदगी भी लबे सड़क बिखर रही है। नगर क्षेत्र के बड़े प्रतिष्ठित स्कूल संत मैरी स्कूल के पास,हाइवे के किनारे मेन बाजार रोड सहित अन्य सड़कों के किनारे नाली का ढक्कन क्षतिग्रस्त हो गया है या कही कही लगा ही नहीं है इससे नाली खुल गई है। सर्वाधिक परेशानी सड़क के दो किनारों को जोड़ने वाले स्थलों पर हो रही है। खुली नालियों के कारण आयेदिन दोपहिया वाहन चालक नाली में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कई बार जानवर भी नाली में फंस जाते हैं।इस बारे में पंकज निगम,सुनील शास्त्री,राजू जायसवाल, शंकर जायसवाल,विनोद जायसवाल आदि ने बताया कि इस संबंध में कई बार संबंधित विभागों का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते नाली की क्षतिग्रस्त पटिया का तत्काल मरम्मत कराए जाने की मांग की है।