छह लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप

जमानिया। थाना क्षेत्र के ताजपुर माझां गांव की रहने वाली नवविवाहिता सोनी यादव ने अपने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शनिवार को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता सोनी यादव का विवाह 3 जून 2019 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ पप्पू सिंह यादव से हुआ था। प्रारंभिक दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय बाद पति, सास, ससुर, ननद और देवर ने दहेज में कम रकम लाने का ताना देकर पीड़िता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसने पारिवारिक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए सब कुछ सहा। इस बीच एक पुत्री का जन्म भी हुआ, लेकिन उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि सास सावित्री देवी ने उसका स्त्रीधन छीन लिया और ससुराल के अन्य सदस्यों ने एक लाख रुपये की दहेज की मांग करते हुए उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। ग्रामीणों और रिश्तेदारों की पंचायत के बाद 7 अप्रैल 2025 को वह पुनः ससुराल गई, लेकिन वहां कुछ ही दिन बाद फिर प्रताड़ना शुरू हो गई। 3 मई 2025 को जब उसने पिता से रुपये लाने से इनकार कर दिया, तो सभी आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की, बाल पकड़कर घसीटा और पुत्री सहित घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के तत्काल बाद पीड़िता ने 112 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर उसके पति, सास-ससुर, ननदों और देवर के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।