
जमानिया। तहसील प्रशासन द्वारा बकायेदारों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाते हुए वसूली अभियान तेज कर दिया गया है। बुधवार को उपजिलाधिकारी के निर्देश एवं तहसीलदार के मार्गदर्शन में चलाए गए अभियान के तहत एक लाख रुपये की वसूली की गई।
इस अभियान का नेतृत्व नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार ने किया। उनकी अगुवाई में बनी छह सदस्यीय राजस्व टीम — अरुण कुमार सिंह, सिरपथ, प्रभात, धनंजय सिंह, दिनदयाल शर्मा और ज्ञानेन्द्र — ने इजरी गांव में पहुंचकर खाद एवं रसद विभाग के बकायेदार अशोक कुमार गुप्ता, मालिक मलसा गुप्ता राइस मिल, से एक लाख रुपये की वसूली की। तहसील प्रशासन के अनुसार, अशोक कुमार गुप्ता पर खाद एवं रसद विभाग का लगभग छह लाख रुपये बकाया है, जिसके सापेक्ष यह वसूली की गई है। इस संबंध में तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि बड़े बकायेदारों के विरुद्ध वसूली अभियान लगातार जारी रहेगा और शेष बकाया की वसूली भी शीघ्र ही सुनिश्चित की जाएगी।