
गाज़ीपुर! जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शासन द्वारा अधिकारियों को जारी सीयूजी नम्बर न उठाने के मामले लगातार सामने आ रहे है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी अधिकारी जनता की समस्याओं के प्रति गंभीरता न दिखाते हुए फोन उठाने में भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। जबकि निर्देश के अनुसार किसी कार्य में व्यस्तता के चलते फोन न उठ पाएं तो समय मिलने पर कॉल बैक जरुर करना है। मुख्यमंत्री के तमाम निर्देशों के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं ला रहे हैं। यही हाल जमानियां की नवागत उपजिलाधिकारी मैडम का है। मैडम जनता के फोन को उठाना उचित नहीं समझती है, तथा बाद में कॉल बैक भी नहीं करती है।
हाथी के पैर जैसा भारी भरकम सीयूजी फोन को उठाने की जहमत कौन ले।हो सकता है फोन उठाने पर नींद या अपनी व्यस्तता में खलल न पड़ जाय।
आपको बता दे कि बुधवार को त्रिनेत्र 24 न्यूज की टीम ने समस्याओं को लेकर 14.53 पर फोन किया परन्तु उनका फोन नहीं उठा, इसी तरह सुबह 10 बजे समाजसेवी व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने किसी समस्या को लेकर एसडीएम महोदया को फोन किया था परंतु उनका भी फोन नहीं उठा। पूर्व में भी कई बार इस तरह की समस्या आई, और मैडम का फोन उठता नहीं है, जबकि शासन ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु ही सभी विभागों में सीयूजी नंबर उपलब्ध कराया है,अब देखना यह है कि इस मामले में जिलाधिकारी महोदय कितना संज्ञान लेते है।