भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक पूज्य श्री धीरूभाई जी महाराज ने कथा सुना कर सबको किया आत्मविभोर

जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम डेवढ़ी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन बुद्धवार को वृन्दावन से पधारे कथा वाचक पूज्य श्री श्री धीरू भाई जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के कथा को सुनाकर भक्तजनों को आत्मविभोर कर दिया।
उन्होंने भक्तजनों को कथा का अमृत पान कराते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से सभी लोगों के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशी प्राप्त होती है। संसार में रहकर जब तक जीव अपनी लौकिक कामनाओं का त्याग नहीं करता है तब तक उसे शांति नहीं मिल सकती। इसलिए अगर इच्छा करनी ही है तो ईश्वर की करनी चाहिए। दूसरी इच्छा तो दुख की जननी है। आयोजन समिति के सदस्य हरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 05/05/2025 से आरंभ होकर दिनांक 12/05/2025 को भण्डारे और प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगा। इस कथा ज्ञान यज्ञ में समस्त ग्राम वासियों का सहयोग निरन्तर मिल रहा है। उक्त अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा
अभिषेक सिंह, विनोद सिंह, जनार्दन सिंह पप्पू, भाजपा नेता राकेश तिवारी, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।