छात्रों ने माताओं के सम्मान में समां बांधा, मुख्य अतिथि अभिषेक त्रिपाठी रहे उपस्थित

जमानियां। क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल, बरूईन में शनिवार को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य और भावनात्मक समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन पूर्ण रूप से मातृत्व को समर्पित था, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को संजीदा और उत्सवमय बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां के चरणों में दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, चित्रकला, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं प्रस्तुत की गईं, जिनका केंद्रीय विषय “मां का योगदान” रहा। प्रत्येक गतिविधि ने मातृत्व की गरिमा और उसके निस्वार्थ प्रेम को दर्शाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू पी.जी. कॉलेज से डॉ. अभिषेक त्रिपाठी उपस्थित रहे। उनके साथ विद्यालय के निदेशक रणविजय सिंह और प्रधानाचार्य महोदय की उपस्थिति ने समारोह को गरिमा प्रदान की। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. त्रिपाठी ने कहा, “मां समाज की पहली शिक्षक होती हैं। उनका मौन बलिदान और समर्पण अगली पीढ़ियों की दिशा तय करता है।” वहीं, विद्यालय निदेशक रणविजय सिंह ने कहा, “महिलाएं देश की आधी आबादी हैं, और उनका सामाजिक, पारिवारिक व राष्ट्रीय जीवन में योगदान अतुलनीय है। हमें उनके श्रम और समर्पण का सम्मान करना चाहिए।” समारोह के विशेष आकर्षण में माताओं को उनके योगदान के लिए प्रतीक चिह्न व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस भावपूर्ण क्षण ने पूरे आयोजन को एक नई ऊंचाई प्रदान की और उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन त्रिप्ती मैम एवं पंकज सर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन साधना मैम द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल माताओं के सम्मान का उत्सव बना, बल्कि बच्चों को भी मातृत्व के महत्व और गरिमा को समझने की दिशा में प्रेरित करने वाला रहा।