*हिंदू पीजी कॉलेज में एनसीसी के कैडेटों को एक विशेष समारोह में ‘सी’ सर्टिफिकेट दिया

जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, स्टेशन बाजार में एनसीसी के कैडेटों को “सी” सर्टिफिकेट प्रदान किया गया यह कार्यक्रम 91 UP BN NCC के कमान अधिकारी कर्नल अमर सिंह के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुआ। अपने वक्तव्य में प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि कैडेटों के समर्पण और कठिन परिश्रम का परिणाम है उन्होंने कैडेंटो के उज्जवल भविष्य की कामना की,साथ ही एनसीसी के माध्यम से विकसित कौशलों को जीवन में लागू करने की सलाह दी । वहीं अपने वक्तव्य में महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी ने कहा कि आज का दिन आपके लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि आपने “सी” सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। यह केवल एक प्रमाण पत्र नहीं, बल्कि आपके अनुशासन, कठिन परिश्रम और देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है। एनसीसी का आदर्श वाक्य ‘एकता और अनुशासन’ आपके जीवन का मार्गदर्शक बनना चाहिए। आप भविष्य में चाहे कोई भी क्षेत्र चुनें, इन गुणों को अपनाकर आप निश्चित रूप से सफल होंगे। मैं कर्नल अमर सिंह और प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह का आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके मार्गदर्शन में यह आयोजन संभव हुआ।”
इस अवसर पर समाज शास्त्रविभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रवीन्द्र कुमार मिश्र, डॉ अरुण कुमार सिंह सहित एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित रहे।