
जमानिया। बारात में जा रहे एक युवक पर रास्ते में घात लगाकर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे, रॉड और अवैध हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में बुधवार को नामजद तहरीर देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के सुढना गांव निवासी अखिलेश खरवार अपने घर से मोटरसाइकिल से गाजीपुर के सोनहरिया गांव बारात में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह ताजपुर चट्टी के पास पहुंचा, तभी दो अपाची बाइकों पर सवार चार युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे।
पीड़ित अखिलेश ने बताया कि ताजपुर चट्टी पर हमला करने के बाद, जब वह किसी तरह आगे बढ़ा तो महेवा दारू भट्ठी के पास छह अन्य लोगों ने फिर से उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने इस बार रॉड, लाठी और हथियारों से हमला कर उसे अधमरा कर दिया। घायल युवक ने थाने में तहरीर देकर सभी नामजद एवं अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद सहित चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।