सीएचसी प्रभारी सख्त, यूनिटी पैथ लैब पर बहुत जल्द करेंगे कार्रवाई

गाजीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के बगल में बिना मानक व पंजीकरण के यूनिटी पैथ लैब धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। अहम बात यह है कि इसकी जानकारी अधिकारियों को भी है। वहीं इस मामले में सीएचसी प्रभारी ने दो दिन में डाक्यूमेंट न दिखाने पर कार्यवाही करने की बात कही है। 25 दिन पहले भी प्रभारी द्वारा जांच कर कार्रवाई की बात कही गई थी लेकिन कभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई यह सवाल तो हर किसी के जेहन में कौंध रहा है।आखिर अब देखना यह होगा कि कब कार्रवाई होती है। कार्रवाई न होने के वजह से अवैध लैब संचालकों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि लैब में मरीजों का खुलेआम खून चूसा जा रहा है, क्योंकि इन लैब में कराई गई जांचों की रिपोर्ट कितनी सही होगी, इसका जबाब देने के लिए कोई भी तैयार नहीं हैं। लागातार यूनिटी पैथ लैब से रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलता नजर आ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी –
ऐसा लगता है कि स्वास्थ्य विभाग अवैध रूप से संचालित लैब पर कार्रवाई के मूड में नहीं है। स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई भी करती है तो संचालकों द्वारा दो चार माह बाद नाम बदलकर दूसरा लैब चलाने लगते हैं।
जिले में सैदपुर,करंडा, नंन्दगंज, सादात, जखनियां, दुल्लहपुर, जमानियां, दिलदारनगर, भदौरा, कासिमाबाद, मुहम्मदाबाद आदि जगहों पर अवैध पैथोलॉजी लैब धड़ल्ले से संचालित हो रहा है।
सीएचसी प्रभारी ने पत्रकार से पूछा कहां है आप?
पत्रकार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के प्रभारी को अवगत कराने पर प्रभारी द्वारा उल्टे पत्रकारों से पूछा जा रहा है कि कहा है आप? ऐसे में सवाल तो यह उठता है कि यह अवैध लैब किसके सह पर चल रहा है। मामला उजागर होने के बाद अब देखना यह होगा कि प्रभारी द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।
वर्जन –
कहा है अभी आप? कार्रवाई उनसे मांगा गया है कि आप अपना डाक्यूमेंट दिखाईए लेकिन अभी तक यूनिटी पैथ लैब का कोई डाक्यूमेंट दिखाया नहीं गया है। दो बार सूचनाएं दी गई है लेकिन अभी तक डाक्यूमेंट नहीं दिखाया गया है और हो सकता है दो दिन में उनके ऊपर कार्रवाई हो जाएगी – आर. पी यादव, प्रभारी/अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर