उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरज़मानिया

चोरों ने उड़ाई नगदी समेत लाखों की ज्वेलरी

जमानिया। थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव के सुभाष नगर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त मतस्य अधिकारी के भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के बाद रविवार को घर लौटे, तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला और करीब 28 लाख रुपये की चोरी हो चुकी थी। उन्होने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के सेवानिवृत्त मतस्य अधिकारी नन्द दुबे ने बताया कि 6 जून 2025 को सुबह लगभग 8 बजे वे अपने भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए नगदिलपुर, रेवतीपुर गए हुए थे। 8 जून को सुबह 7 बजे जब वे अपनी पत्नी के साथ वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार अंदर से बंद था। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे हरबल्लमपुर निवासी विशाल यादव (तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े तीरंदाज) की मदद से उन्होंने दीवार के सहारे भीतर प्रवेश कर मुख्य दरवाजे की कुंडी खुलवाई। घर के अंदर दाखिल होते ही सभी कमरों की अलमारियों के ताले टूटे मिले। पूजा घर की अलमारी से दो लाख 50 हजार नकद और पत्नी की अलमारी से 45 हजार नगद तथा भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषण चोरी हुए। वही पुत्री और पुत्र के कमरों की अलमारियों भी टूटी मिलीं, जिनसे काफी मात्रा में आभूषण गायब थे। उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पीड़ित ने बताया कि घर के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी जांच कर चोरों की पहचान की जा सकती है। नन्दू दूबे ने बताया कि वृंदावन जाने के लिए रखे करीब 2 लाख 95 हजार रुपये और पत्नी‚ पुत्रवधू और पुत्री के स्वर्ण आभूषण मुल्य लगभग 25 लाख की चोरी हुई। उन्होंने बताया कि घटना की लिखित तहरीर भी कोतवाली में दी गई है। इस बड़ी चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसओजी और सर्विलांस टीम की सहायता भी ली जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page