
जमानिया।क्षेत्र के चवरी गांव में बीते 5 जून की शाम करीब सात बजे बतक चराने को लेकर शुरू हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। मारपीट की इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया। जिस पर पुलिस ने शनिवार को दो युवको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
घटना को लेकर गांव के रहने वाले घायल महिला के पुत्र मनीष कुमार ने थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर के अनुसार, मनीष की मां लीलावती देवी को गांव के ही उनके दो पटीदार ने मारापीट और गाली गलौज किया। मारपीट के दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों के बीच-बचाव से महिला की जान बची। घायल अवस्था में महिला को तत्काल जमानियां अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घायल महिला के पुत्र मनीष की तहरीर के आधार पर गांव के परसीधन पासी व पारस पासी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।