गाजीपुर :- पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासभा व यादव महासभा , गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने गत दिवस घटित विमान दुर्घटना को अत्यंत दुखद, ह्रदय विदारक और देश को झकझोर देने वाली घटना बताया है ! जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि विमान आवासीय क्षेत्र में गिरा, जिसमे कई निर्दोष नागरिकों और यात्रियों की अनमोल जान चली गयी उन्होंने कहाँ कि यद्यपि विमान दुर्घटनाये पूर्व में भी हुई है किंतु इतने बड़े स्तर की त्रासदी बहुत लंबे समय बाद देखने को मिली जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा हादसे के कारणों पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी सम्बंधित जाँच एजेंसिया अपने कार्य मे लगी है जिलाध्यक्ष इस दुःखद दुर्घटना में दिवगंत हुए सभी विमान यात्रियों , मेडिकल कालेज के डॉक्टरों, स्टाफ तथा प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी और अपने संघठन के तरफ से गहरी सवेंदना प्रकट करते है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को घड़ी को सहन करने की शक्ति दे पूरा देश इस पीड़ा के समय में एक होकर शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है