शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाने का आरोप, विधवा मां ने थाने में दी तहरीर

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय किशोरी के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां ने गांव के ही एक युवक पर बेटी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए थाने में शनिवार को तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मां के अनुसार, किशोरी 24 अप्रैल की शाम करीब सात बजे घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों ने पहले अपने स्तर से काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। तहरीर में महिला ने बताया कि आरोपी युवक कई दिनों से उनकी बेटी को बहला रहा था और फिर मौका पाकर उसे लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने आशंका जताई है कि आरोपी युवक उसकी बेटी के साथ किसी प्रकार की अनहोनी कर सकता है। महिला ने बताया कि वह विधवा हैं और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बहुत प्रयास के बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाने थाने पहुंचीं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और नाबालिग की तलाश में जुट गई है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।