
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के टिसौरा गांव में सोमवार दोपहर ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए तीन गोवंशों से लदे एक पिकअप वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गोवंश तस्करी की आशंका पर की गई इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने वाहन को सीज कर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सुहवल गांव निवासी विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े मुकेश जायसवाल किसी कार्य से अपने घर से निकले थे, तभी उनकी नजर एक पिकअप वाहन पर पड़ी जिसमें तीन गोवंश लदे हुए थे और वाहन तेज गति से जा रहा था। मुकेश को गोवंश तस्करी की आशंका हुई, जिस पर उन्होंने वाहन का पीछा शुरू किया और साथ ही पुलिस व अपने सहयोगियों को इसकी सूचना दी। मुकेश और उनके साथियों ने पिकअप को टिसौरा गांव के पास घेरकर रोक लिया। पूछताछ के दौरान जब वाहन चालक से वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और मौके से चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद पकड़े गए वाहन को कोतवाली लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड मंत्री नारायण दास चौरसिया ने बताया कि कार्यकर्ताओं की सतर्कता से ही गोवंशों से लदे इस संदिग्ध वाहन को पकड़ा जा सका। उन्होंने प्रशासन से गोवंश तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरुण पांडेय ने बताया कि तीनों गोवंशों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और उन्हें नजदीकी गौशाला में भेजा जाएगा। पिकअप वाहन को सीज कर लिया गया है और मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।