

जमानिया(गाजीपुर)। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से ग्राम बरूइन स्थित नहर पुलिया के पास एनएच-24 झील के रूप में तब्दील हो गया। जिससे राहगीरों सहित वाहन चालकों की समस्या काफी बढ़ गई है। दोनों लेन में बने बड़े-बड़े गढ्ढों में बरसाती पानी भर जाने से जाम की स्थिति बन जा रही है। वाहन चालकों व राहगीरों की परेशानियां दूर होने का नाम नहीं ले रही है। वही झमाझम बारिश ने किसानों उर्जान्वित कर दिया है।
ज्ञात हो कि एनएच-24 पर
जगह-जगह बने बडे-बडे गढ्ढों में पानी भर जाने व सड़क किनारे पानी का निकासी न होने के कारण सड़क झील में तब्दील हो गई है। जिससे वाहन चालक सहित राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही हालात स्टेशन बाजार के बाई पास क्रांसिग व बडेसर मोड़ सहित ताजपुर का है। एनएच-24 के मरम्मत कार्य का धन आवंटित होने के बाद मरम्मत कार्य की रफ्तार धीमी होने से लोगों की परेशानियां दूर होने का नाम नहीं ले रही है। एन एच पर हो रहे मरम्मत कार्य में बरुइन मोड़ से लेकर बरूइन शिव मंदिर तक एक लेन बन चुका है तथा दूसरे लेन का पुरानी पिच मशीन से निकाल दिया गया है, जिससे दाहिना लेन काफी दूर तक झील में तब्दील हो चुका है वही पानी लगने से बांया लेन में एक बड़ा गढ्ढा बन गया है। दोनों तरफ सड़क की स्थिति काफी दयनीय होने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है तथा राहगीर की परेशानी काफी बढ़ गई है तथा प्रतिदिन लोग हादसे का शिकार हो रहे है। युवा वर्ग सोशल मिडिया पर जल जमाव व सड़क की दयनीय स्थिति का फोटो व विडियो शेयर कर इस समस्या से निजात पाने का गुहार लगा रहे है। बरुइन निवासी अजय सिंह, अमरनाथ सिंह, मनोज कुमार,पप्पू जायसवाल आदि ने बताया कि सड़क निर्माण की सुस्त रफ्तार से परेशानी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सोशल मिडिया के माध्यम से सरकार व उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयत्न किया गया लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। प्रतिदिन लोग गन्दे पानी से होकर गुजर रहे है तथा हादसा आम बात हो गया है।