
जमानियां। पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली जब थाना क्षेत्र बरूईन गांव स्थित अंतर्गत एक वाटिका लान के पास से एक व्यक्ति को 5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह व कांस्टेबल अरविन्द पाल की संयुक्त टीम द्वारा की गई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बरुईन मोड़ से एक वाटिका की ओर सफेद झोले में अवैध देशी शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और मौके पर बताए गए हुलिए के व्यक्ति को पकड़ा। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम छोटू निवासी पठखौलिया, जमानियां स्टेशन बताया। तलाशी में उसके पास से 25 पाउच ब्ल्यू लाइम मसालेदार देशी शराब (प्रत्येक 200 मि.ली., कुल 5 लीटर) बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि वह इस शराब को बिहार ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण उसे रास्ते में ही पकड़ लिया गया। गिरफ्तार युवक के पास से शराब रखने का कोई वैध कागजात नहीं मिला। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पकडे गए अभियुक्त छोटू के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है। अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।