हेतिमपुर में बच्चों की कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल

जमानिया। थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में सोमवार की रात बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया। उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर 7 नामजद और तीन से चार अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
मामला रात करीब 8:10 बजे का है जब पुलिस उपनिरीक्षक राज कुमार यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक पक्ष के अजय यादव, विपिन यादव, सरोज देवी और दूसरे पक्ष के संतोष बिंद, रानी, आरती और सुभाष राम आपस में विवाद में उलझे थे। दोनों पक्षों में पहले गाली-गलौज और फिर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई, जिससे दोनों पक्षों को चोटें आईं। इस दौरान जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। पुलिस का कहना है कि मौके पर समझाने के बावजूद दोनों पक्ष नहीं माने। वहीं, शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि दूसरे पक्ष के तीन-चार अज्ञात लोग भी मारपीट में शामिल थे। घायल अजय यादव, रानी और आरती को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां से गाजीपुर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 7 नामजद और तीन से चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।