
जमानिया। गंगा नदी के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने नगर के प्रमुख गंगा घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने परशुराम यमदग्नि ऋषि घाट (बलुआ घाट), सतुआनी घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों की स्थिति का भौतिक मूल्यांकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए घाटों पर बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड, गोताखोरों की तैनाती, और चौकसी के पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं। एसडीएम ने घाटों पर अनावश्यक भीड़भाड़ न होने देने, स्नान और नाव संचालन पर विशेष निगरानी रखने, तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय नगर पालिका और पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाकर गंगा घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने लोगों से अपील की कि वे गंगा घाटों पर सावधानी बरतें और बिना ज़रूरत गहरे पानी में जाने से बचें। साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों को घाटों पर अकेले न जाने दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। संबंधित विभागों को 24 घंटे निगरानी रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।