
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के मतसा-लहुआर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध की बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र कविंद्र नाथ यादव ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 जून 2025 की शाम लगभग 6 बजे ग्राम मतसा निवासी सकलदीप सिंह अपने खेत से लौट रहे थे। जैसे ही वह नहर के पास स्थित सड़क पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चल रहे बाइक सवार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सिर के बल सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल को सदर अस्पताल गाजीपुर ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। वहां 24 जून को ऑपरेशन किया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। अंततः 5 जुलाई 2025 को सुबह 9:10 बजे सकलदीप सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद पीड़ित पुत्र कविंद्र नाथ यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर तेज रफ्तार व लापरवाही से बाइक चलाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।