मानक विहीन कार्य होने से ग्रामीणों में आक्रोश

जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम सभा बरूईन अन्तर्गत ग्राम डिग्री उर्फ इलायचीपुर में खण्ड विकास द्वारा कराये जा रहे मानक विहीन इंटरलॉकिंग कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की मांग करते हुए शिकायत की है।
ग्रामीणों अनिल,मुनेश और अमित ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में मानक को ताख पर रखकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। निर्माण कार्य में घटिया दर्जे की ईंट, गिट्टी व मसाले का प्रयोग किया जा रहा है। जो जगह जगह से उखड़ने लगा है। निर्माण काल के ही दौरान इंटरलार्किंग सड़क की दशा दयनीय हो गई है। निर्माण कार्य मानक विहीन ही चलता रहा तो यह सड़क ज्यादा दिन तक अस्तित्व में नहीं रह पायेगा। ठेकेदार से शिकायत करने के बाद भी निर्माण कार्य मानक विहीन ही चल रहा है। ग्रामीणों ने मानक के विपरीत बनाई जा रही इंटरलॉकिंग सड़क की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि सरकारी धन की लूट खसोट कर गांव में बनाई जा रही सड़क को हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। गांव के विकास में धांधली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।कार्य कर रहे मिस्त्री ने बताया कि जहां ऊंचा है वहां हमने गिट्टी नहीं दिया है वही जब इस मामले में जेई से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मैं मौके पर जांच कर कार्यवाही करूंगा।
