
जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाजार स्थित यमदग्नि-परशुराम गंगा घाट पर रविवार की देर रात स्नान करते समय 32 वर्षीय युवक की तेज धारा में फंस जाने से दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार की सुबह गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला।
बिहार प्रान्त के कुदरा थाना अन्तर्गत कर्मा गांव निवासी गुड्डू पासवान (32) पुत्र संजय पासवान कांवरियों के साथ कस्बा बाजार के यमदग्नि-परशुराम गंगा घाट पर महादेव को जलाभिषेक हेतु जल भरने आया था। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया, और नियति के क्रूर पंजों ने उसे दबोच लिया और नदी के तेज बहाव में उसकी इहलीला समाप्त हो गयी। उसके साथ आये कांवरिया साथी को डूबते हुए देख चिखने व चिल्लाने लगे। घाट पर तैनात गोताखोरों के प्रयास के बाद भी कही पता नहीं चला। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी प्रमोद सिंह घाट पर पहुंचे व गोताखोरों की मदद से करीब साढे तीन घंटा बाद शव को बरामद किया जा सका। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई।
ज्ञात हो कि भीड़ को देखते हुए प्रशासन प्रत्येक रविवार की सुबह में ही बैरिकेडिंग कर देता है लेकिन रात 10 बजे के बाद जब भीड़ बढ़ती है तो भीड़ के दबाव में बैरिकेडिंग टूट जाता है। जिससे ऐसे हादसे हो जाते है।