

जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर स्थित आदित्य इण्टर कालेज में शुक्रवार को राखी बनाओ कार्यशाला, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने कौशल का परिचय देते हुए तिरंगा पर आधारित सुंदर एवं आकर्षक आकृति के रंग-बिरंगे रक्षा सूत्र के साथ ही मनमोहक रंगोली व पोस्टर बनाये। इसके पश्चात भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन उत्सव पूर्वक मनाते हुए विद्यालय के बहनों ने अपनी-अपनी कक्षा के सहपाठी भैया को चंदन, अक्षत, रोली की तिलक लगाकर उनकी कलाई में वैदिक मंत्रों के साथ रक्षासूत्र बांध कर मंगलकामना की। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनुराग पाण्डेय ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। भारतीय परंपरा का यह एक ऐसा पर्व है जो केवल भाई-बहन के स्नेह के साथ-साथ हर सामाजिक संबंध को मजबूत करता है।इसलिए यह पर्व भाई-बहन को आपस में जोड़ने के साथ-साथ सांस्कृतिक सामाजिक महत्व भी रखता है। बहनें जहां भाईयों की मंगलकामना करती है, वहां भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं

वही ग्राम बरुइन स्थित एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन एवं सावन महोत्सव का भव्य आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नाटक का मनमोहक प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, साथ ही विद्यालय में राखी निर्माण प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यालय के छात्रों ने अपने सहपाठियों एवं शिक्षकों को रक्षा सूत्र बांधा। तत्पश्चयात छात्राओं ने कोतवाली जाकर क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी व कोतवाली प्रभारी प्रमोद सिंह और पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर अपनी सुरक्षा का बचन लिया।
इस उत्सव ने न केवल बच्चों के भीतर सांस्कृतिक मूल्यों एवं परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि समाज में भाईचारे, सेवा और समर्पण का संदेश भी दिया।
उक्त मौके पर प्रधानाचार्य सहित शिक्षक पंकज, त्रिप्ती, शाहीन, स्वास्तिका एवं साधना मौजूद रहे।
