डीपीआरओ पर अभद्रता और उत्पीड़न के आरोप, कर्मचारी संगठनों ने सीडीओ से की शिकायत

गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल, परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य से मिला और जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) के कथित अभद्र व्यवहार एवं मानसिक उत्पीड़न के खिलाफ गंभीर आपत्तियां दर्ज कराईं।
परिषद ने ग्राम विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जनपद गाजीपुर के अध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह (वरिष्ठ लिपिक, कार्यालय डीपीआरओ) द्वारा 8 अगस्त 2025 को भेजे गए पत्र का हवाला देते हुए बताया कि डीपीआरओ पर मानसिक उत्पीड़न, अभद्र भाषा का प्रयोग और झूठी कार्रवाई की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रोशन लाल ने 5 अगस्त 2025 को आयोजित बैठक में डीपीआरओ द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने और उन्हें बैठक से बाहर करने की शिकायत की है।
बैठक में दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शासनादेश के अनुसार संघ और परिषद पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक अनिवार्य है। पूर्व में यह बैठक जिलाधिकारी द्वारा नामित मुख्य विकास अधिकारी या अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होती थी, लेकिन अधिकारियों के स्थानांतरण के बाद यह प्रक्रिया ठप हो गई है, जिससे विभागीय समस्याएं बढ़ रही हैं।
परिषद ने मांग की है कि एक सप्ताह के भीतर नए नामित अधिकारी के साथ बैठक की तिथि तय की जाए। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, आलोक कुमार राय, मांधाता सिंह, गोपाल यादव और अभय सिंह शामिल रहे।