उत्तर प्रदेशखेल-कूदगाजीपुरज़मानिया

गोल्डेन पेनाल्टी शूटआउट में रांची ने मारी बाजी

जमानियां (गाजीपुर)। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मिर्चा स्थित ग्रामीण स्टेडियम में गुरुवार को नाइजिरिया स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आइफा के नियमानुसार केजीएन ऑल इण्डिया प्राइज मनी फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांचक उद्घाटन मैच रॉची बनाम लखनऊ की टीमों के बीच खेला गया। गोल्डेन पेनाल्टी शूटआउट में रॉची की टीम ने लखनऊ की टीम को 9-8 से हराकर विजेता बनी, मैन ऑफ द मैच चुने गए गोलकीपर विदेश टर्की।
उद्घाटन मैच का मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। तत्पश्चयात क्लब ने मुख्य अतिथि व आमंत्रित अतिथि को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से शरीर ही नहीं दिमाग भी स्वस्थ रहता है। खिलाड़ी अपनी टीम के लिए पूरी तन्मयता के साथ खेलता है। हार-जीत का फैसला होने के बाद भी एक ही गाड़ी व एक ही थाली में भोजन करते है। खिलाड़ियों में जाति-पांती का कोई स्थान नहीं होता बल्कि खेल ही उनकी जाति व धर्म होता है। कमसार क्षेत्र में फुटबॉल का खेल जनपद को गौरवान्वित करता है। यह जनपद गौरवशाली इतिहास के साथ ही साहित्य, खेल, शिक्षा व सैन्य जवानों के पराक्रम से जाना जाता है। इस स्टेडियम में कोच की व्यवस्था कराने के लिए प्रयत्न किया जायेगा, ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर सके।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित दर्शकों की तालियां बजती रही। पहले हॉफ में लखनऊ के खिलाड़ियों ने कलात्मक खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई वही रॉची की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल मारकर बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दूसरे हॉफ में दोनों टीमों में रस्साकसी जारी रही। दोनों ही टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन दोनों टीमों की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने कोई भी टीम गोल करने में सफलता नहीं प्राप्त कर पाई। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बराबरी का स्कोर अंत तक रहा। तत्पश्चयात हुए पेनाल्टी शूटआउट में दोनों ही टीमों ने एक-एक गोल मारकर स्कोर को बराबर कर दिया जिससे फैसला नहीं हो सका। अंत में गोल्डेन पेनाल्टी शूटआउट में रॉची की टीम ने 9-8 से जीत दर्ज की।
निर्णायक की भूमिका चीफ रेफरी देबुजीत, लाइन्स मैन मनोज तिवारी व उपेन्द्र शुक्ला तथा कमेन्ट्री सुहेल खां ने निभाई।
मिर्चा फुटबाल कैप्टन नदिम खाँ ने बताया कि यह टूर्नामेंट आइफा के नियमों पर खेला जा रहा है। जिसमें 14 फरवरी को पटना एजी बनाम मणिपुर, 15 फरवरी को यूपी 11 बनाम बम्बई, 16 फरवरी को एफसीआई दिल्ली बनाम मोहम्मडन एसी, 17 व 18 फरवरी को सेमी फाइनल तथा 19 फरवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा।
उक्त मौके पर तौकीर खां,जिला फुटबाल संघ सचिव व संयुक्त सचिव मेराज खाँ, डॉ सत्यम मणि, पं०शिव शंकर तिवारी, सरताज खां भोलू, पूर्व प्रधान जावेद खां, इरमान खां, इरफान खां, अमजद खां, काशी यादव, रजनीकांत यादव, प्रमोद यादव, एकलाख खां, असलम खां आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page