
गाजीपुर। बुधवार की रात शादियाबाद थाना क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और गौ-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को दबोच लिया। हंसराजपुर बाजार के पास तेज रफ्तार पिकअप को रोकने का प्रयास करने पर आरोपी ने पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की और फरार हो गया। सूचना मिलते ही सीक्रेट हार्ट स्कूल चौराहे पर घेराबंदी की गई।
घिरने पर बदमाश ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और संतुलित फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। मौके पर ही वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार शातिर बदमाश दिनेश बिंद पुत्र पंचम बिंद, निवासी ग्राम सहेडी थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा .315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस, एक अदद खोखा कारतूस, पिकअप वाहन, आठ गोवंश बरामद हुआ।