
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भांवरकोल पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की।
उप निरीक्षक सतेन्द्र कुमार मय हमराह टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर थाना गेट, राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (भांवरकोल) से वांछित अभियुक्त सत्यम राय पुत्र सुरेश चन्द्र राय निवासी ग्राम सोनाड़ी थाना भांवरकोल को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 179/25 धारा 352, 351(3), 81, 61(2) बीएनएस पंजीकृत था। पुलिस ने अभियुक्त को पकड़कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सतेन्द्र कुमार मय हमराह, थाना भांवरकोल शामिल रहे।