युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के इलाइचीपुर उर्फ डिगरी गाँव के पश्चिमी छोर पर रेलवे पुलिया किमी सं० 712/15 के नीचे शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे 32 वर्षीय युवक शव का मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते काफी लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के चेहरे और नाक से निकल रहे खून को देख हत्या की आशंका से लोग सशंकित थे। सूचना पर पहुंची चन्दौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पॉकेट में मिले निजी स्कूल के आई कार्ड व मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान जमानियां थाना क्षेत्र के ग्राम मथारे निवासी विक्की शर्मा पुत्र स्व.राम निवास शर्मा के रूप में की तथा जांच में जुट गई।
जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गये। परिजनों ने बताया कि विक्की स्कूल वाहन चलता था तथा तीन चार दिन पहले घरेलू विवाद के कारण घर से निकल गया था। मृतक चार भाइयों में दूसरे नं पर था तथा दो माह का एक पुत्र भी है। 15 फरवरी को छोटे भाई बृजेश शर्मा का तिलकोत्सव का कार्यक्रम है, लेकिन अप्रिय घटना ने खुशी को मातम में बदल दिया।