पुलिस की घेराबंदी में कुख्यात गौ-तस्कर गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल,तमंचा-कारतूस बरामद

गाजीपुर। जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के तहत पुलिस को बुधवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी। गहमर थाना क्षेत्र के नवली के पास स्वाट टीम व गहमर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात गौ-तस्कर पीर मोहम्मद उर्फ डेंजर पुत्र इलियास निवासी सहेडी थाना नंदगंज पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। तेज़ रफ्तार बाइक और पिकअप को रोकने का प्रयास करते ही डेंजर ने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। घायल को उपचार हेतु सीएचसी भदौरा भेजा गया। वहीं पिकअप वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी पर करंडा व गहमर थाने में गोवध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट सहित गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा, गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा व चौकी प्रभारी बारा अपनी-अपनी टीम के साथ शामिल रहे।