
जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित डॉ. सुरेश राय के निवास पर सौरभ साहित्य परिषद के तत्वाधान में शुक्रवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य छेदी सिंह की अध्यक्षता में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।
सौरभ साहित्य परिषद के संस्थापक शिक्षक राजेंद्र सिंह द्वारा विद्वत परिषद बालिका विद्यालय, अनपरा, सोनभद्र से सेवानिवृत्त शिक्षिका चंद्रकला राय को उनके शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने शिक्षिका चंद्रकला राय की शिक्षण के प्रति समर्पण और समाज में उनके प्रभाव की सराहना की।
प्रखर वक्ता प्रो. मदन गोपाल सिंह, प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, उमाशंकर सिंह, जितेंद्र नाथ सिंह, और अभय पांडे ने शिक्षक दिवस के महत्व पर अपने विचारपूर्ण और प्रेरक वक्तव्य प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने शिक्षकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका, शिक्षा के माध्यम से चरित्र निर्माण, और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के उनके योगदान पर प्रकाश डाला। सभी ने एक स्वर में शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण में किए जा रहे योगदान को सराहा। यह आयोजन न केवल शिक्षकों के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि उपस्थित लोगों को शिक्षा के महत्व और गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता को याद दिलाने में भी सफल रहा। उक्त मौके पर मनोज कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, अतुल कुमार शर्मा,जितेंद्र सिंह, प्रमोद यादव, मनोज पाण्डेय, प्रिंस शर्मा, पप्पू सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी गरिमामय बनाया।
सफल संचालन प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया।