
जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत बडेसर स्थित दैत्रावीर बाबा मंदिर के पास मॉ गंगा के पावन तट पर शनिवार को वैकुण्ठ धाम का भूमि पूजन वैदिक मंत्रो के बीच कर पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सिंह ने शिलान्यास किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की सहूलियत के लिए इस वैकुण्ठ धाम का बेहतर निर्माण कराया जायेगा, जिससे क्षेत्रीय सम्मानित जनता बिना कष्ट के अपने मृत परिजनों का अंतिम संस्कार कर सकेंगे। इस स्थान पर श्मशान घाट की बेहतर व्यवस्था न होने के कारण लोगों को सीमित संसाधन में दिक्कतों को सहन करते हुए अंतिम संस्कार करना पड़ रहा था। इस श्मशान घाट पर सभी सुविधाओं को मुहैया करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे क्षेत्रवासियों, पड़ोसी जनपद सहित विहार प्रान्त के लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस स्थान पर गंगा गहरी होने के साथ ही अन्दर से पोल हो गया था तथा कटाव से जोत की जमीन बर्बाद हो रही थी, चक्काबांध से कस्बा बाजार तक बोल्डर बाइडिंग करवाकर किसानों की समस्या का निदान कराते हुए एनएच 24 के अस्तित्व को बचाने का कार्य किया गया। यह स्थान बेहतर बन जाने पर सुविधाओं के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। आगे श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र, गॉव व गरीब का विकास तथा अन्याय व जुल्म के खिलाफ लड़ना ही असली समाजवाद है। यह सरकार विकास के नाम पर छलावा करने के साथ ही लोगों को जाति व धर्म में बांटने का कुत्सित कर्म कर रही है।
उक्त मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, प्रतिनिधि मन्नू सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, वीडीओ वृजेश अस्थाना, प्रधान प्रतिनिधि अजय पासवान, जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव, उपेन्द्र सिंह शिवजी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव, बबलू यादव, हरिवंश यादव, सरोज यादव, पृथ्वीराज सिंह सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।