
जमानियां। त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखी गई।
बुधवार को कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने कस्बा बाजार, एनएच-24 सड़क किनारे महिला पिंक बूथ तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि त्योहारों के समय जनता के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पैदल भ्रमण जनता को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य है। पुलिस सदैव जनता के जीवन, स्वतंत्रता और संपत्ति की रक्षा के लिए तत्पर रहती है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि त्योहारों पर अपराधों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों को सक्रिय किया गया है। संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की निगरानी और रिकॉर्ड संकलन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। इस दौरान सुधीर, नीरज, अनुरागी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।