
जमानिया। पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार राम नारायण वर्मा और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर वन विभाग के क्षेत्राधिकारी सहित स्टाफ कर्मी, अन्य कर्मचारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में समाज के युवाओं को वृक्षारोपण करने और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छ पर्यावरण आवश्यक है। उन्होंने लोगों से स्वैच्छिक रूप से पौधारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि केवल वृक्ष लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा और देखभाल करना भी जरूरी है। वर्मा ने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो बीमारियों से बचाव संभव होगा। इसके लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक होना पड़ेगा। वहीं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने कहा कि आपदाओं को कम करने और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है। हर नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते प्रकृति की रक्षा नहीं की गई तो आने वाले दिनों में जल और वायु संकट का गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और प्राकृतिक वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनकी देखभाल भी करें। इस अवसर पर तहसील के कर्मचारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।