जमानियाँ (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरुइन स्थित निजी पेट्रोल टंकी के पास बुधवार की सुबह करीब 10 बजे आटो के टक्कर से 30 वर्षीय बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहाँ गम्भीर स्थिति को देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बरुइन ग्राम निवासी कुलदीप सिंह भुट्टू (30) किसी कार्यवश अपने गांव से बाइक से तलाशपुर मोड की तरफ जा रहा है तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही आटो अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। जिससे बाइक सवार के सिर में चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहाँ गम्भीर स्थिति को देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजन जनपद चन्दौली स्थिति निजी चिकित्सालय में घायल का ईलाज करा रहे है।