उत्तर प्रदेशगाजीपुरराजनीति

कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन: “वोट चोर, गद्दी छोड़” नारे को किया बुलंद

गाजीपुर। शनिवार को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ “वोट चोर, गद्दी छोड़” नारा बुलंद करते हुए कचहरी स्थित कामरेड सरजू पांडे पार्क में एक धरना – प्रदर्शन आयोजित किया। इसकी अगुवाई प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू ने किया और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील राम ने किया। साथ ही इस अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव और गाजीपुर के प्रभारी फसाहत हुसैन “बाबू” ने भाजपा और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि ये संस्थाएं स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को कमजोर कर रही है। उन्होंने बताया कि हमारे नेता और सांसद राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को संसद के अंदर और बाहर लगातार उठाया है और “वोट चोरी” का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने वोट चोरी के खिलाफ 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र करने के लिए एक समन्वित अभियान चलाया है, जिसके तहत हर बूथ स्तर पर ये अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गाजीपुर में ये अभियान जोर शोर से चल रहा है।
जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि भाजपा सरकार बड़े पैमाने पर वोट चोरी कर रही है और हमारे नेता राहुल गांधी इस मुद्दे को जोर शोर से उठा रहे है, और उनके समर्थन में हमने इन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करते हुए नगर के पच्चीसों वार्ड में वोट चोरी के खिलाफ आम जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चला रहे है।
पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे एवं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने संयुक्त रूप से कहा कि यह अभियान संविधान की रक्षा और भारतीय लोकतंत्र को सुरक्षित रखने की निर्णायक पहल है। हम लोग इस कार्य को एकजुटता और दृढ़ निश्चय के साथ इस कार्य को कर रहे हैं, ताकि इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे। कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने किया, इस दौरान सैकड़ों की भीड़ उपस्थित रही।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह, अरविंद मिश्रा, पीसीसी सदस्य अजय श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह, चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह, विद्याधर पांडे, मंसूर जैदी, राजेश गुप्ता, सदानंद गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, महबूब निशा, राम नगीना पांडे, सतीश उपाध्याय, लाल मोहम्मद, अखिलेश यादव, आशुतोष गुप्ता, राम करुणानिधि राय, ओम प्रकाश यादव, रईस अहमद, मुनीर जाफरी, सुमन चौबे, किरण गौतम, राजेश उपाध्याय, अयूब अयूब राघवेंद्र, राजेश अवधेश भारती, संजय सिंह, देवेंद्र सिंह, आशुतोष सिन्हा, विनोद सिंह, इरफान खान, गुलबास यादव, आलोक यादव, सतीश यादव, शंभू कुशवाहा, प्रमिला देवी, श्याम नारायण कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page