अध्यात्मउत्तर प्रदेशगाजीपुरसदर
नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष ने त्रिकालदर्शी शिवपूजन बाबा का मत्था टेक लिया आशिर्वाद

गाजीपुर। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय जिला अध्यक्ष बनने के बाद सर्वप्रथम करंडा क्षेत्र स्थित तुलसीपुर दीनापुर में त्रिकालदर्शी अंतर्यामी प्रभु श्री पूजन बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने सकुशल कार्यकाल की आशीर्वाद लिया। जैसा कि यह ज्ञात है कि नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ,जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय सहित आश्रम परिवार से और प्रभु में बहुत ही आस्था रही। लोगों का आश्रम पर प्रभु का दर्शन पूजन करना लगातार बना रहता है लोगों का मानना है कि आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि जैसा कि सब जान लोग जानते हैं पूरा प्रदेश जानता है कि मंदिर पर जो भी माथा ठेका आया आज तक उसकी मनोकामना कभी खाली नहीं हुई है हमेशा पूर्ण ही हुई है।